अधिमान पत्रकार नेतृत्व समिति की बैठक बिजुरी में संपन्न जावेद अहमद बनाए गए संभागीय अध्यक्ष
अनूपपुर अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की बैठक बिजुरी में आयोजित की गई बैठक में अधिमान...
अनूपपुर
अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की बैठक बिजुरी में आयोजित की गई बैठक में अधिमान पत्रकार नेतृत्व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी एवं जिला अध्यक्ष प्रकाश सोनी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में वर्ष 2005 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए 19 वर्ष पूर्ण होने पर बिजुरी निवासी जावेद अहमद को उत्कृष्ट कार्य करने पर संगठन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष प्रकाश सोनी की अनुशंसा एवं सभी उपस्थित सदस्यो के समर्थन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी जी के द्वारा जावेद अहमद को शहडोल संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नियुक्ति पर जावेद अहमद ने कहा कि संगठन के द्वारा मुझे जो दायित्व सौपा गया है पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा साथ ही क्षेत्र में पत्रकारों को हो रही समस्या को लेकर समय-समय पर शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगे रखते हुए समस्याओं का निदान करने के लिए पूरा प्रयास करूंगा। साथ ही साथ जावेद अहमद ने सभी पत्रकार साथियों से अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति की सदस्यता लेने के लिए भी अपील किया बैठक में वरिष्ठ पत्रकार तीरथ प्रसाद मिश्रा एवं पूर्व पत्रकार रविंद्र कुमार यादव ने सदस्यता ग्रहण किया बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष प्रकाश सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी ,तीरथ प्रसाद मिश्रा, उत्पल भट्टाचार्य, अमित वैश्य, सुनील पासी एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे। जावेद अहमद को संभागीय अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने बधाइयां दी।