रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही शराब...

रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही शराब...

रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही  शराब...
रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही  शराब...
रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही  शराब...
रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही  शराब...
रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही  शराब...
रायपुर मे धड़ल्ले से पिलायी जा रही  शराब...

शहर के सरोना चौक में शुभम् के मार्ट के बग़ल में “Countryside Dhaba”  में धड़ल्ले से शराब पिलाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछली सरकार में थानों से साँठगाँठ कर के बहुत समय से उक्त ढाबे में शराब परोसी जा रही थी,

इसके अलावा नयी सरकार आने के बाद शायद इसी प्रकार के व्यवसाय के चक्कर में सरकार सेटिंगबाज अधिकारीयों ने पुनः अपनी व्यवस्था इस सरकार में भी स्थापित कर ली है इसीलिए तो शायद लगातार चुनाव आचार सहिंता के दौरान भी इस ढाबे पर दारू परोसने में थोड़ी भी अड़चन नहीं आई, बताने वाले तो यह तक भी बतते हैं कि जिन्होंने भी उक्ताशय की शिकायत स्थानीय थाना प्रभारी या सीधे पुलिस कप्तान से की तो उन्हें बस टका सा जवाब मिला, “ऐसा सुनने में कुछ नहीं मिला है, फिर भी हम देखते हैं।”
इस बाबत ऐसा लगता है कि उक्त दारू ढाबे के संचालक सचदेवा आम जनता से बहुत ऊपर के पद ‘खास’ की क्षमता रखते हैं।
स्थानीय और भी ढाबा संचालक उक्त दारू ढाबे जैसी व्यवस्था की उम्मीद रखते हैं किंतु सरकार, कप्तान या थाने में दारू परोसे जाने की अनुमति वाले विभाग का पता उन्हें नहीं मिल पा रहा है।


समाचार लिखे जाने के बाद शायद यह भी हो कि उक्त दारू ढाबे के संचालक सचदेवा तक खबर पहुँचाई जाये कि मीडिया में खबर चल रही 2-4 दिनों के लिए इस महान कार्य को रोक दो, उसके पश्चात जैसे ही लोग पढ़ कर भूल जाएँगे पुनः चालू कर लेना। और हमेशा की तरह संचालक पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।