इसराइल का दावा- केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में तीन इसराइली जवानों की मौत, कई घायल
इसराइल का दावा- केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में तीन इसराइली जवानों की मौत, कई घायल
इसराइल ने दावा किया है कि केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में तीन इसराइली जवानों की मौत हो गई है और कई अन्य जवान घायल हुए हैं.
इसराइल ने आरोप लगाया है कि केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमास की ओर से छोड़े गए थे.
इस घटना के बाद इसराइल ने केरेम शेलोम चौकी को बंद कर दिया है.
केरोम शेलोम चौकी उन चंद रास्तों में से है जिसके ज़रिए ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाई जा रही है.
काहिरा में संघर्ष विराम को लेकर चल रही वार्ता भी समाप्त हो गई है. दो दिन तक चली वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई है.
हमास ने कहा है कि रविवार को वार्ता खत्म हो गई. अब हमारा प्रतिनिधिमंडल शीर्ष नेतृत्व से बात करने के लिए काहिरा से कतर जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वार्ता में शामिल रहे सीआईए चीफ विलियम बर्न्स मिस्र की राजधानी से दोहा के लिए रवाना हो गए हैं.
इसराइल ने इरसाइली बंधकों की रिहाई के बदले 40 दिन तक संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था.
हमास हालांकि स्थाई संघर्ष विराम की मांग कर रहा है.
ग़ज़ा में इसराइली हमलों की शुरुआत सात अक्टूबर से हुई थी. इसराइल का दावा है कि हमास के लड़ाकों ने सीमा में दाखिल होकर 1,200 इसराइली नागरिकों की हत्या की और 250 लोगों को बंधक बनाया.
वहीं ग़ज़ा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि सात अक्टूबर के बाद से इसराइली हमलों में 34,600 फलस्तीनियों की जान जा चुकी है और करीब 78 हज़ार लोग घायल हुए हैं.(bbc.com/hindi)
इसराइल ने दावा किया है कि केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में तीन इसराइली जवानों की मौत हो गई है और कई अन्य जवान घायल हुए हैं.
इसराइल ने आरोप लगाया है कि केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमास की ओर से छोड़े गए थे.
इस घटना के बाद इसराइल ने केरेम शेलोम चौकी को बंद कर दिया है.
केरोम शेलोम चौकी उन चंद रास्तों में से है जिसके ज़रिए ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाई जा रही है.
काहिरा में संघर्ष विराम को लेकर चल रही वार्ता भी समाप्त हो गई है. दो दिन तक चली वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई है.
हमास ने कहा है कि रविवार को वार्ता खत्म हो गई. अब हमारा प्रतिनिधिमंडल शीर्ष नेतृत्व से बात करने के लिए काहिरा से कतर जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वार्ता में शामिल रहे सीआईए चीफ विलियम बर्न्स मिस्र की राजधानी से दोहा के लिए रवाना हो गए हैं.
इसराइल ने इरसाइली बंधकों की रिहाई के बदले 40 दिन तक संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था.
हमास हालांकि स्थाई संघर्ष विराम की मांग कर रहा है.
ग़ज़ा में इसराइली हमलों की शुरुआत सात अक्टूबर से हुई थी. इसराइल का दावा है कि हमास के लड़ाकों ने सीमा में दाखिल होकर 1,200 इसराइली नागरिकों की हत्या की और 250 लोगों को बंधक बनाया.
वहीं ग़ज़ा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि सात अक्टूबर के बाद से इसराइली हमलों में 34,600 फलस्तीनियों की जान जा चुकी है और करीब 78 हज़ार लोग घायल हुए हैं.(bbc.com/hindi)