इसराइली पीएम अमेरिका दौरा के बीच से ही आए वापस, हिज़्बुल्लाह को दी भारी क़ीमत चुकाने की धमकी

इसराइल के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के बाद प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अपना अमेरिकी दौरा बीच में छोड़ कर वापस आ गए हैं. लौटने के बाद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक की. सिक्योरिटी कैबिनेट की मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को लेबनानी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया. इस बीच,अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है- संकेत यही है कि गोलान हाइट्स पर हिज़्बुल्लाह ने ही रॉकेट दागे हैं. शनिवार को गोलान हाइट्स में फुटबॉल की एक पिच पर दागे गए रॉकेट से 12 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे हैं. हमले के तुरंत बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हिज़्बुल्लाह को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी. इसके कुछ ही घंटे बाद इसराइल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले किए. बीते अक्टूबर में जब हमास ने इसराइल पर हमला बोला और इसके जवाब में इसराइल ने ग़ज़ा में लगातार सैन्य अभियान चला रहा है, तबसे ही हिज़्बुल्लाह के साथ तनाव बढ़ रहा है. इसराइल-हिज़्बुल्लाह के बीच घोषित जंग का ख़तरा लगातार मंडरा रहा है और डर है कि अगर युद्ध छिड़ता है तो पूरे मध्य-पूर्व में व्यापक युद्ध फैल जाएगा.(bbc.com/hindi)

इसराइली पीएम अमेरिका दौरा के बीच से ही आए वापस, हिज़्बुल्लाह को दी भारी क़ीमत चुकाने की धमकी
इसराइल के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के बाद प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अपना अमेरिकी दौरा बीच में छोड़ कर वापस आ गए हैं. लौटने के बाद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक की. सिक्योरिटी कैबिनेट की मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को लेबनानी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया. इस बीच,अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है- संकेत यही है कि गोलान हाइट्स पर हिज़्बुल्लाह ने ही रॉकेट दागे हैं. शनिवार को गोलान हाइट्स में फुटबॉल की एक पिच पर दागे गए रॉकेट से 12 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे हैं. हमले के तुरंत बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हिज़्बुल्लाह को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी. इसके कुछ ही घंटे बाद इसराइल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले किए. बीते अक्टूबर में जब हमास ने इसराइल पर हमला बोला और इसके जवाब में इसराइल ने ग़ज़ा में लगातार सैन्य अभियान चला रहा है, तबसे ही हिज़्बुल्लाह के साथ तनाव बढ़ रहा है. इसराइल-हिज़्बुल्लाह के बीच घोषित जंग का ख़तरा लगातार मंडरा रहा है और डर है कि अगर युद्ध छिड़ता है तो पूरे मध्य-पूर्व में व्यापक युद्ध फैल जाएगा.(bbc.com/hindi)