इसराइली सेना ने जबालिया में हमले तेज़ किए, फ़लस्तीनी नागरिकों ने इलाक़ा छोड़ना शुरू किया

उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया में इसराइली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच भारी संघर्ष देखने को मिल रहा है. इसराइल का कहना है कि हमास के लड़ाके एक बार फिर जबालिया में इकट्ठा हो गए हैं और वो वहां उन्हें ख़त्म करने के इरादे से उतरा है. युद्ध के चलते वहां से भागे निवासियों का कहना है कि उन्होंने टैंकों को जबालिया के रिफ्यूजी कैंपों की ओर बढ़ते देखा है. शनिवार से ही जबालिया पर भारी बमबारी हो रही है. फ़लस्तीनी हथियारबंद समूहों ने कहा है कि वो यहां शरणार्थी कैंपों में इसराइली सैनिकों से लड़ रहे हैं. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अब तक रफ़ाह से 3,60,000 लोग भाग चुके हैं. पिछले सप्ताह इसराइल ने यहां अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी थी. इसराइली सेना ने रफ़ाह को ख़ाली करने को कहा था. यहां कम से से कम दस लाख फ़लस्तीनी शरणार्थी रह रहे हैं.(bbc.com/hindi)

इसराइली सेना ने जबालिया में हमले तेज़ किए, फ़लस्तीनी नागरिकों ने इलाक़ा छोड़ना शुरू किया
उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया में इसराइली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच भारी संघर्ष देखने को मिल रहा है. इसराइल का कहना है कि हमास के लड़ाके एक बार फिर जबालिया में इकट्ठा हो गए हैं और वो वहां उन्हें ख़त्म करने के इरादे से उतरा है. युद्ध के चलते वहां से भागे निवासियों का कहना है कि उन्होंने टैंकों को जबालिया के रिफ्यूजी कैंपों की ओर बढ़ते देखा है. शनिवार से ही जबालिया पर भारी बमबारी हो रही है. फ़लस्तीनी हथियारबंद समूहों ने कहा है कि वो यहां शरणार्थी कैंपों में इसराइली सैनिकों से लड़ रहे हैं. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अब तक रफ़ाह से 3,60,000 लोग भाग चुके हैं. पिछले सप्ताह इसराइल ने यहां अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी थी. इसराइली सेना ने रफ़ाह को ख़ाली करने को कहा था. यहां कम से से कम दस लाख फ़लस्तीनी शरणार्थी रह रहे हैं.(bbc.com/hindi)