छत्तीसगढ़ संवाददाता
भाटापारा, 29 मार्च। घर के बाहर खड़े बलेनो कार में आग लगाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा होलिका दहन की रात्रि श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा में घर के सामने खड़े बलेनो कार में आग लगा दिया था। तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी कैमरा फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान गई।
प्रार्थी अनिरुद्ध शर्मा निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 24 मार्च को होलिका दहन पर्व के दिन अपनी ग्रे कलर का बलेनो घर के बाहर खड़ी किया था, कि रात्रि 02 बजे लगभग पड़ोसी द्वारा घर में आवाज देकर बताया गया कि मेरे कार में आग लगी है, तथा कार जल रही है। तब मेरे द्वारा आसपास मौजूद पड़ोसियों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 435,436,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार में आग लगाने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी बीच प्रार्थी से पूछताछ पर यह पता चला कि जिला बिलासपुर निवासी निलेश डिगसेना द्वारा पिछले माह फरवरी में परिवारिक बात को लेकर घर आकर हम लोगों को देख लेने की धमकी दिया गया था। साथ ही पुलिस को प्रार्थी के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे पर देखने पर पता चला कि 2 व्यक्ति कार में आग लग रहे हैं जिनके नाम क्रमश: राहुल कर्ष एवं कमल गुप्ता है तथा पास ही 2 अन्य आरोपी कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिनके नाम निलेश डिगसेना एवं गौरव खूंटे हैं। चारों व्यक्ति लाल रंग की कार में आए थे तथा कार में आग लगाने के पश्चात चारों आरोपी भाग गए।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पुख्ता पहचान होने पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जिला बिलासपुर स्थित आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दिया गया तथा सभी चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना भाटापारा शहर लाया गया, जिसमें आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने पुराने परिवारिक बात को लेकर होलिका दहन की रात कार में आग लगाना स्वीकार किया। प्रकरण में चारों आरोपी राहुल कर्ष, कमल गुप्ता, निलेश डिगसेना एवं गौरव खूंटे को 28 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
भाटापारा, 29 मार्च। घर के बाहर खड़े बलेनो कार में आग लगाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा होलिका दहन की रात्रि श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा में घर के सामने खड़े बलेनो कार में आग लगा दिया था। तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी कैमरा फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान गई।
प्रार्थी अनिरुद्ध शर्मा निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 24 मार्च को होलिका दहन पर्व के दिन अपनी ग्रे कलर का बलेनो घर के बाहर खड़ी किया था, कि रात्रि 02 बजे लगभग पड़ोसी द्वारा घर में आवाज देकर बताया गया कि मेरे कार में आग लगी है, तथा कार जल रही है। तब मेरे द्वारा आसपास मौजूद पड़ोसियों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 435,436,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार में आग लगाने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी बीच प्रार्थी से पूछताछ पर यह पता चला कि जिला बिलासपुर निवासी निलेश डिगसेना द्वारा पिछले माह फरवरी में परिवारिक बात को लेकर घर आकर हम लोगों को देख लेने की धमकी दिया गया था। साथ ही पुलिस को प्रार्थी के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे पर देखने पर पता चला कि 2 व्यक्ति कार में आग लग रहे हैं जिनके नाम क्रमश: राहुल कर्ष एवं कमल गुप्ता है तथा पास ही 2 अन्य आरोपी कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिनके नाम निलेश डिगसेना एवं गौरव खूंटे हैं। चारों व्यक्ति लाल रंग की कार में आए थे तथा कार में आग लगाने के पश्चात चारों आरोपी भाग गए।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पुख्ता पहचान होने पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जिला बिलासपुर स्थित आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दिया गया तथा सभी चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना भाटापारा शहर लाया गया, जिसमें आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने पुराने परिवारिक बात को लेकर होलिका दहन की रात कार में आग लगाना स्वीकार किया। प्रकरण में चारों आरोपी राहुल कर्ष, कमल गुप्ता, निलेश डिगसेना एवं गौरव खूंटे को 28 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।