जमीन बंटवारा से नाराजगी, भतीजे ने पत्नी संग की हत्या
जमीन बंटवारा से नाराजगी, भतीजे ने पत्नी संग की हत्या
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 मार्च। जमीन बंटवारा से नाराज आरोपी पति-पत्नी ने डंडा व लात-घूसों से चोट पहुंचाकर अपने चाचा की हत्या कर दी। अंधे कत्ल की गुत्थी को झगराखंड पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
झगराखंड थाना के कोड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत नारायणपुर सरईझोथा निवासी अर्जुन पनिका ने 27 मार्च को पुलिस चौकी कोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीब 7 बजे राम मनोहर का मूकबधिर लडक़ा घर आकर इशारा कर बताया कि उसके पिता बाड़ी में चित हालत में पड़े हैं। मौके पर सुखदेव पनिका, कृष्णा सिंह, बलदेव पनिका चौकीदार सत्यनारायण के साथ जाकर देखे तो 60 वर्षीय राममनोहर पनिका मृत हालत में जमीन में पड़ा था। उसके पेट, सीना व गाल में खरोच के निशान थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया।
पुलिस द्वारा शव का पीएम कराया गया, जिस पर डॉक्टर के द्वारा अपने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किए जाने पर झगराखंड थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना में झगराखंड थानांतर्गत नारायणपुर सरईझोथा निवासी आरोपी राजकुमार पनिका एवं उसकी पत्नी बाबी के विरूद्ध अपराध करना पाया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि जंगल के शासकीय जमीन के बंटवारा से वे अपने चाचा मृतक राम मनोहर से नाराज थे। बार-बार विवाद करते रहने के कारण रंजिशवश आरोपी राजकुमार ने अपनी पत्नी बाबी के साथ मिलकर 26 मार्च की रात करीब 8 बजे डंडा व हाथ-मुक्का एवं लात से मारपीट कर अंदरूनी चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 मार्च। जमीन बंटवारा से नाराज आरोपी पति-पत्नी ने डंडा व लात-घूसों से चोट पहुंचाकर अपने चाचा की हत्या कर दी। अंधे कत्ल की गुत्थी को झगराखंड पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
झगराखंड थाना के कोड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत नारायणपुर सरईझोथा निवासी अर्जुन पनिका ने 27 मार्च को पुलिस चौकी कोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह करीब 7 बजे राम मनोहर का मूकबधिर लडक़ा घर आकर इशारा कर बताया कि उसके पिता बाड़ी में चित हालत में पड़े हैं। मौके पर सुखदेव पनिका, कृष्णा सिंह, बलदेव पनिका चौकीदार सत्यनारायण के साथ जाकर देखे तो 60 वर्षीय राममनोहर पनिका मृत हालत में जमीन में पड़ा था। उसके पेट, सीना व गाल में खरोच के निशान थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया।
पुलिस द्वारा शव का पीएम कराया गया, जिस पर डॉक्टर के द्वारा अपने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किए जाने पर झगराखंड थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना में झगराखंड थानांतर्गत नारायणपुर सरईझोथा निवासी आरोपी राजकुमार पनिका एवं उसकी पत्नी बाबी के विरूद्ध अपराध करना पाया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि जंगल के शासकीय जमीन के बंटवारा से वे अपने चाचा मृतक राम मनोहर से नाराज थे। बार-बार विवाद करते रहने के कारण रंजिशवश आरोपी राजकुमार ने अपनी पत्नी बाबी के साथ मिलकर 26 मार्च की रात करीब 8 बजे डंडा व हाथ-मुक्का एवं लात से मारपीट कर अंदरूनी चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।