टाइगर्स और गढ़वाल डायमंड को पूरे अंक , उत्तराखंड और हिन्दुस्तान को क्रमश: 2- 1 से हराया
टाइगर्स और गढ़वाल डायमंड को पूरे अंक , उत्तराखंड और हिन्दुस्तान को क्रमश: 2- 1 से हराया
नई दिल्ली, 1 मई । साहिल कुमार के निर्णायक गोल से दिल्ली टाइगर्स ने उत्तराखंड एफसी को 2 - 1 से हरा कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में संघर्षपूर्ण जीत अर्जित की। दिन के दूसरे मुकाबले में हिंदुस्तान एफसी ने सूरज मंडल के गोल से बढ़त लेने के बावजूद गढ़वाल डायमंड के विरुद्ध (1- 2) से मैच गंवा दिया। गढ़वाल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष बर्तवाल और अनुज रावत ने गोल जमाए।
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग मुकाबले में यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दिल्ली टाइगर्स ने 15 वें मिनट में अक्षय हुरिया के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन अनुराग रावत ने हिसाब बराबर कर दिखाया । तत्पश्चात लंबी सीटी से ठीक पहले साहिल कुमार ने टाइगर के गोल कीपर स्पर्श चौधरी की चूक का फायदा उठाते हुए विजयी गोल दाग दिया। आज की जीत से टाइगर्स ने आठ मैचों में आठ और उत्तराखंड ने छह अंक जुटाए हैं। गढ़वाल डायमंड ने आठ मैच खेल कर 13 और हिन्दुस्तान एफसी ने सात मैचों में 13 अंक बनाए हैं।
गढ़वाल डायमंड और हिन्दुस्तान एफसी के मध्य खेला गया मैच रोमांच और तेज रफ्तार से खेला गया लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत पर मैदान की दयनीय हालत और धूल उड़ाती तेज हवा ने पानी फेर दिया। आज खेलने वाली सभी टीमों ने मैदान की खस्ता हालत का रोना रोया। लेकिन चिलचिलाती गर्मी के बावजूद खेल जारी रहा।
(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 1 मई । साहिल कुमार के निर्णायक गोल से दिल्ली टाइगर्स ने उत्तराखंड एफसी को 2 - 1 से हरा कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में संघर्षपूर्ण जीत अर्जित की। दिन के दूसरे मुकाबले में हिंदुस्तान एफसी ने सूरज मंडल के गोल से बढ़त लेने के बावजूद गढ़वाल डायमंड के विरुद्ध (1- 2) से मैच गंवा दिया। गढ़वाल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष बर्तवाल और अनुज रावत ने गोल जमाए।
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग मुकाबले में यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दिल्ली टाइगर्स ने 15 वें मिनट में अक्षय हुरिया के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन अनुराग रावत ने हिसाब बराबर कर दिखाया । तत्पश्चात लंबी सीटी से ठीक पहले साहिल कुमार ने टाइगर के गोल कीपर स्पर्श चौधरी की चूक का फायदा उठाते हुए विजयी गोल दाग दिया। आज की जीत से टाइगर्स ने आठ मैचों में आठ और उत्तराखंड ने छह अंक जुटाए हैं। गढ़वाल डायमंड ने आठ मैच खेल कर 13 और हिन्दुस्तान एफसी ने सात मैचों में 13 अंक बनाए हैं।
गढ़वाल डायमंड और हिन्दुस्तान एफसी के मध्य खेला गया मैच रोमांच और तेज रफ्तार से खेला गया लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत पर मैदान की दयनीय हालत और धूल उड़ाती तेज हवा ने पानी फेर दिया। आज खेलने वाली सभी टीमों ने मैदान की खस्ता हालत का रोना रोया। लेकिन चिलचिलाती गर्मी के बावजूद खेल जारी रहा।
(आईएएनएस)