दो ईनामी नक्सलियों का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 6 अप्रैल। आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में 2-2 लाख के ईनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों आत्समर्पित नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। सुकमा में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूआत तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 2 नक्सलियों नुप्पो सोमड़ा (पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत/गंगालूर एलओएस सदस्य, ईनामी 2 लाख रूपये छग शासन द्वारा)एवं नुप्पो सुक्का उर्फ गंगा (दक्षिण बस्तर डिवीजन/प्रेस टीम टीम पार्टी सदस्य ईनामी 2 लाख रूपये छग शासन द्वारा) दोनों निवासी अलीगुडा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के द्वारा 6 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।

दो ईनामी नक्सलियों का समर्पण
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 6 अप्रैल। आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में 2-2 लाख के ईनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों आत्समर्पित नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं। सुकमा में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूआत तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 2 नक्सलियों नुप्पो सोमड़ा (पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत/गंगालूर एलओएस सदस्य, ईनामी 2 लाख रूपये छग शासन द्वारा)एवं नुप्पो सुक्का उर्फ गंगा (दक्षिण बस्तर डिवीजन/प्रेस टीम टीम पार्टी सदस्य ईनामी 2 लाख रूपये छग शासन द्वारा) दोनों निवासी अलीगुडा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के द्वारा 6 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।