नेपाल क्रिकेट के सितारे रहे संदीप लामिछाने रेप मामले में बरी, निलंबन भी हुआ रद्द
नेपाल क्रिकेट के सितारे रहे संदीप लामिछाने रेप मामले में बरी, निलंबन भी हुआ रद्द
नेपाल क्रिकेट संघ ने बुधवार को संदीप लामिछाने का निलंबन रद्द करने का फ़ैसला किया है.
संदीप को बुधवार सुबह ही पाटन हाई कोर्ट ने रेप मामले में बरी किया है. संदीप को 18 साल की लड़की के रेप करने के मामले में दिसंबर 2023 में अदालत ने दोषी क़रार दिया था.
जनवरी 2024 में संदीप को आठ साल की सज़ा सुनाई गई थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से संदीप की वकील सबिता भाद्री ने कहा, संदीप दोषी नहीं थे. हाई कोर्ट को उनको रिहा करना ही था.
संदीप लामिछाने नेपाल क्रिकेट का चेहरा रहे हैं. गिरफ़्तार होने से पहले वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
नवंबर 2022 में रेप के आरोपों के कारण संदीप ने कप्तान पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
जनवरी 2024 में जब संदीप को रेप का दोषी ठहराया गया था, तब नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया था.
संदीप लामिछाने के बारे में कुछ बातें जानिए
संदीप के पिता चंद्र नारायण भारतीय रेलवे में काम करते थे. संदीप ने चौथी क्लास तक भारत में पढ़ाई की और फिर नेपाल लौट गए.
संदीप लामिछाने पूर्वी नवलपरासी के रजहर में अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करते थे. इस दौरान संदीप ने चितवन क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया. घर से क्रिकेट अकादमी की दूरी 18 किलोमीटर थी. वो ये दूरी पैदल ही तय करते थे.
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजू खड़का संदीप को अंडर-19 राष्ट्रीय टीम में शामिल करने के लिए काठमांडू ले गए. मगर पहली बार में सफलता नहीं मिली.
बाद में कनाडाई मूल के श्रीलंकाई कोच पबुडू दशनायके ने प्रतिभा देखकर संदीप को राष्ट्रीय टीम की क्लोज़्ड ट्रेनिंग के लिए बुलाया.
2016 में बांग्लादेश में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में संदीप ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए और पूरे छह मैचों में 14 विकेट के साथ नेपाल के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.
2016 से निलंबन रद्द होने तक संदीप ने राष्ट्रीय टीम के लिए 50 पारियों में 112 विकेट लिए हैं.
संदीप ने टी-20 में 52 पारियों में 98 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने वनडे में 376 और टी-20 में 64 रन बनाए.
संदीप ने आईपीएल भी खेला. संदीप आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी बने, जब दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में उन्हें 32 लाख रुपये में ख़रीदा.(bbc.com/hindi)
नेपाल क्रिकेट संघ ने बुधवार को संदीप लामिछाने का निलंबन रद्द करने का फ़ैसला किया है.
संदीप को बुधवार सुबह ही पाटन हाई कोर्ट ने रेप मामले में बरी किया है. संदीप को 18 साल की लड़की के रेप करने के मामले में दिसंबर 2023 में अदालत ने दोषी क़रार दिया था.
जनवरी 2024 में संदीप को आठ साल की सज़ा सुनाई गई थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से संदीप की वकील सबिता भाद्री ने कहा, संदीप दोषी नहीं थे. हाई कोर्ट को उनको रिहा करना ही था.
संदीप लामिछाने नेपाल क्रिकेट का चेहरा रहे हैं. गिरफ़्तार होने से पहले वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
नवंबर 2022 में रेप के आरोपों के कारण संदीप ने कप्तान पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
जनवरी 2024 में जब संदीप को रेप का दोषी ठहराया गया था, तब नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया था.
संदीप लामिछाने के बारे में कुछ बातें जानिए
संदीप के पिता चंद्र नारायण भारतीय रेलवे में काम करते थे. संदीप ने चौथी क्लास तक भारत में पढ़ाई की और फिर नेपाल लौट गए.
संदीप लामिछाने पूर्वी नवलपरासी के रजहर में अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करते थे. इस दौरान संदीप ने चितवन क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया. घर से क्रिकेट अकादमी की दूरी 18 किलोमीटर थी. वो ये दूरी पैदल ही तय करते थे.
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजू खड़का संदीप को अंडर-19 राष्ट्रीय टीम में शामिल करने के लिए काठमांडू ले गए. मगर पहली बार में सफलता नहीं मिली.
बाद में कनाडाई मूल के श्रीलंकाई कोच पबुडू दशनायके ने प्रतिभा देखकर संदीप को राष्ट्रीय टीम की क्लोज़्ड ट्रेनिंग के लिए बुलाया.
2016 में बांग्लादेश में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में संदीप ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए और पूरे छह मैचों में 14 विकेट के साथ नेपाल के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.
2016 से निलंबन रद्द होने तक संदीप ने राष्ट्रीय टीम के लिए 50 पारियों में 112 विकेट लिए हैं.
संदीप ने टी-20 में 52 पारियों में 98 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने वनडे में 376 और टी-20 में 64 रन बनाए.
संदीप ने आईपीएल भी खेला. संदीप आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी बने, जब दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में उन्हें 32 लाख रुपये में ख़रीदा.(bbc.com/hindi)