नशीले इंजेक्शन-शराब जब्त, 2 बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुसमी,17 अप्रैल। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने कुसमी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रात: मुखबिर से सूचना मिली कि कुसमी निवासी विवेक गुप्ता सफेद रंग की मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 30 डी.1533 से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन लेने कहीं बाहर गया है, जो वापस कुसमी अपने किराये के मकान में लाकर बेचेेगा। सूचना पर थाना प्रभारी कुसमी हमराह स्टाफ के थाना से रवाना होकर संदेही विवेक गुप्ता के किराये के मकान के पास पहुंचकर छुपकर संदेही के आने का इंतजार करने लगे। कुछ घंटे बाद विवेक गुप्ता अपने मोटर सायकल से अपने किराये के मकान के पास आया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर विवेक गुप्ता के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद हुई। उक्त दवाईयों के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होना बताने से दवाईयों एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल एवं मोबाइल को आरोपी से जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के धारा 21 (सी) का अपराध पंजीबद्ध कर 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है। उसे बुधवार को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है। वहीं दूसरे मामले में 16 अप्रैल को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुसमी का मधुवन होटल संचालक अशोक गुप्ता बिक्री हेतु शराब लेने अपने मोटर सायकल से कहीं गया हुआ है। थाना प्रभारी के निर्देश पर मधुवन होटल के पास पुलिस टीम छुपकर उसके आने का इन्तजार करने लगी। कुछ देर बाद अशोक गुप्ता अपने मोटर सायकल के हैण्डल में एक थैला एवं टंकी के उपर एक बोरी लेकर अपने होटल के पास आया, जिसको पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके थैला को चेक करने पर उसमें 6 लीटर देशी महुआ शराब एवं बोरी में 3.42 ली. अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताने से उपरोक्त शराब को एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल को आरोपी से जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे भी 17 अप्रैल को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।

नशीले इंजेक्शन-शराब जब्त, 2 बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता कुसमी,17 अप्रैल। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने कुसमी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रात: मुखबिर से सूचना मिली कि कुसमी निवासी विवेक गुप्ता सफेद रंग की मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 30 डी.1533 से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन लेने कहीं बाहर गया है, जो वापस कुसमी अपने किराये के मकान में लाकर बेचेेगा। सूचना पर थाना प्रभारी कुसमी हमराह स्टाफ के थाना से रवाना होकर संदेही विवेक गुप्ता के किराये के मकान के पास पहुंचकर छुपकर संदेही के आने का इंतजार करने लगे। कुछ घंटे बाद विवेक गुप्ता अपने मोटर सायकल से अपने किराये के मकान के पास आया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर विवेक गुप्ता के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद हुई। उक्त दवाईयों के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होना बताने से दवाईयों एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल एवं मोबाइल को आरोपी से जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के धारा 21 (सी) का अपराध पंजीबद्ध कर 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है। उसे बुधवार को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है। वहीं दूसरे मामले में 16 अप्रैल को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुसमी का मधुवन होटल संचालक अशोक गुप्ता बिक्री हेतु शराब लेने अपने मोटर सायकल से कहीं गया हुआ है। थाना प्रभारी के निर्देश पर मधुवन होटल के पास पुलिस टीम छुपकर उसके आने का इन्तजार करने लगी। कुछ देर बाद अशोक गुप्ता अपने मोटर सायकल के हैण्डल में एक थैला एवं टंकी के उपर एक बोरी लेकर अपने होटल के पास आया, जिसको पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके थैला को चेक करने पर उसमें 6 लीटर देशी महुआ शराब एवं बोरी में 3.42 ली. अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताने से उपरोक्त शराब को एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल को आरोपी से जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे भी 17 अप्रैल को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।