पीएम मोदी मॉस्को दौरे से पहले रूस ने कहा- हर मुद्दे पर होगी बात
पीएम मोदी मॉस्को दौरे से पहले रूस ने कहा- हर मुद्दे पर होगी बात
रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जब मॉस्को में मुलाकात होगी तो दोनो के बीच कोई भी मुद्दा बातचीत के दायरे से बाहर नहीं होगा.
पेस्कोव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मॉस्को यात्रा की तारीख़ की घोषणा जल्द ही होगी. उन्होंने कहा कि यात्रा की तैयारियां आख़िरी चरण में हैं.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने पेस्कोव के हवाले से बताया कि पुतिन और मोदी अपनी बैठक के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा,व्यापार जैसे एजेंडे पर बात करेंगे.
एक सवाल का जवाब देते हुए पेस्कोव ने कहा, हम (रूस और भारत) संयुक्त रूप से काम करने को लेकर चर्चा करेंगे. क्षेत्रीय मामले, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक सुरक्षा हमेशा एजेंडे में सबसे ऊपर रहते हैं. इसके अलावा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग भी हमारी बातचीत का फोकस होगा.
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए पेस्कोव ने कहा कि रूस और भारत में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की पारस्परिक राजनीतिक इच्छाशक्ति है.
पेस्कोव ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच संबंधों काफ़ी विश्वासपूर्ण हैं और उस देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि एजेंडे में शामिल सभी मुद्दों पर विचारों साझा किए जाएंगे और ऐसे ही कई और मुद्दों पर बात होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आठ जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी मॉस्को जा सकते हैं हालांकि उनके दौरे की तारीखों का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.(bbc.com/hindi)
रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जब मॉस्को में मुलाकात होगी तो दोनो के बीच कोई भी मुद्दा बातचीत के दायरे से बाहर नहीं होगा.
पेस्कोव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मॉस्को यात्रा की तारीख़ की घोषणा जल्द ही होगी. उन्होंने कहा कि यात्रा की तैयारियां आख़िरी चरण में हैं.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने पेस्कोव के हवाले से बताया कि पुतिन और मोदी अपनी बैठक के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा,व्यापार जैसे एजेंडे पर बात करेंगे.
एक सवाल का जवाब देते हुए पेस्कोव ने कहा, हम (रूस और भारत) संयुक्त रूप से काम करने को लेकर चर्चा करेंगे. क्षेत्रीय मामले, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक सुरक्षा हमेशा एजेंडे में सबसे ऊपर रहते हैं. इसके अलावा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग भी हमारी बातचीत का फोकस होगा.
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए पेस्कोव ने कहा कि रूस और भारत में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की पारस्परिक राजनीतिक इच्छाशक्ति है.
पेस्कोव ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच संबंधों काफ़ी विश्वासपूर्ण हैं और उस देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि एजेंडे में शामिल सभी मुद्दों पर विचारों साझा किए जाएंगे और ऐसे ही कई और मुद्दों पर बात होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आठ जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी मॉस्को जा सकते हैं हालांकि उनके दौरे की तारीखों का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.(bbc.com/hindi)