पूर्व अमेरिकी खिलाड़ी ओजे सिंपसन का 76 साल की उम्र में निधन
पूर्व अमेरिकी खिलाड़ी ओजे सिंपसन का 76 साल की उम्र में निधन
अपने करियर के शीर्ष पर विवादों में रहे अमेरिकन फ़ुटबॉल के सुपरस्टार ओजे सिंपसन का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
अमेरिकन फ़ुटबॉल, फ़ुटबॉल से बिल्कुल अलग, कुछ रग्बी सा दिखने वाला खेल है. ये अमेरिका का सबसे लोकप्रिय खेल है.
सिंपसन के परिवार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर उनकी मौत की ख़बर साझा की है.
परिवार ने अपने बयान में सिंपसन की मौत की वजह कैंसर बतायी है.
सिंपसन का करियर कई विवादों का गवाह रहा है.
साल 1995 में उन पर अपनी पत्नी और एक दोस्त की हत्या का आरोप लगा था. इस मामले में सिंपसन पर मुक़दमा भी चला लेकिन बाद में वो बरी कर दिए गए.
अमेरिका में ये उस ज़माने का सबसे चर्चित ट्रायल था जिसमें दुनिया भर की दिलचस्पी थी.
साल 2008 में वो एक बार फिर तब विवादों में आए जब उन्हें हथियारों की लूट के आरोप में 33 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई.
इस मामले में साल 2017 में वो रिहा कर दिए गए.(bbc.com/hindi)
अपने करियर के शीर्ष पर विवादों में रहे अमेरिकन फ़ुटबॉल के सुपरस्टार ओजे सिंपसन का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
अमेरिकन फ़ुटबॉल, फ़ुटबॉल से बिल्कुल अलग, कुछ रग्बी सा दिखने वाला खेल है. ये अमेरिका का सबसे लोकप्रिय खेल है.
सिंपसन के परिवार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर उनकी मौत की ख़बर साझा की है.
परिवार ने अपने बयान में सिंपसन की मौत की वजह कैंसर बतायी है.
सिंपसन का करियर कई विवादों का गवाह रहा है.
साल 1995 में उन पर अपनी पत्नी और एक दोस्त की हत्या का आरोप लगा था. इस मामले में सिंपसन पर मुक़दमा भी चला लेकिन बाद में वो बरी कर दिए गए.
अमेरिका में ये उस ज़माने का सबसे चर्चित ट्रायल था जिसमें दुनिया भर की दिलचस्पी थी.
साल 2008 में वो एक बार फिर तब विवादों में आए जब उन्हें हथियारों की लूट के आरोप में 33 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई.
इस मामले में साल 2017 में वो रिहा कर दिए गए.(bbc.com/hindi)