ब्रिटेन में आज प्रधानमंत्री का चुनाव, सुनक या स्टार्मर कौन होगा नया पीएम
ब्रिटेन में आज प्रधानमंत्री का चुनाव, सुनक या स्टार्मर कौन होगा नया पीएम
साल 1945 के बाद से ब्रिटेन में पहली बार जुलाई में चुनाव हो रहा है, चार जुलाई को आम चुनाव में लाखों मतदाता वोट देंगे.
स्थानीय स्कूलों और सामुदायिक हॉल जैसी इमारतों में वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं, वोटिंग सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक होगी.
यूके में चुनाव को लेकर जितने भी ओपिनियन पोल हुए हैं, सभी में लेबर पार्टी के उम्मीदवार केर स्टार्मर की जीत का दावा किया जा रहा है और कंज़र्वेटिव पार्टी हारती दिख रही है.
हालांकि ये कहा जा रहा है कि चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री और कंज़र्वेटिव के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने काफ़ी दमदार कैंपन किया लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा होता नज़र नहीं आ रहा.
4.6 करोड़ वोटर 650 हाउस ऑफ़ कॉमन्स के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.
हर सीट के चुनाव नतीजे गुरुवार रात या अधिक से अधिक शुक्रवार सुबह तक घोषित कर दिए जाएंगे.
ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 326 सीटें होनी चाहिए.
मई में प्रधाननंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव का एलान किया था. ब्रिटेन में हाल ही में परिसीमन हुए हैं और निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा में बदलाव हुआ है. परिसीमन के बाद ये पहला चुनाव है.इस प्रक्रिया में 10 निर्वाचन क्षेत्र बढ़ गए हैं और इग्लैंड में कुल सीटें बढ़ कर 543 हो गई हैं.
वेल्स में आठ सीट घटकर 32 रह गई है,जबकि स्कॉटलैंड में सीट 59 से घटकर 57 रह गई है. उत्तरी आयरलैंड में सीटों की संख्या 18 ही है.(bbc.com/hindi)
साल 1945 के बाद से ब्रिटेन में पहली बार जुलाई में चुनाव हो रहा है, चार जुलाई को आम चुनाव में लाखों मतदाता वोट देंगे.
स्थानीय स्कूलों और सामुदायिक हॉल जैसी इमारतों में वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं, वोटिंग सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक होगी.
यूके में चुनाव को लेकर जितने भी ओपिनियन पोल हुए हैं, सभी में लेबर पार्टी के उम्मीदवार केर स्टार्मर की जीत का दावा किया जा रहा है और कंज़र्वेटिव पार्टी हारती दिख रही है.
हालांकि ये कहा जा रहा है कि चुनाव में वर्तमान प्रधानमंत्री और कंज़र्वेटिव के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने काफ़ी दमदार कैंपन किया लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा होता नज़र नहीं आ रहा.
4.6 करोड़ वोटर 650 हाउस ऑफ़ कॉमन्स के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.
हर सीट के चुनाव नतीजे गुरुवार रात या अधिक से अधिक शुक्रवार सुबह तक घोषित कर दिए जाएंगे.
ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 326 सीटें होनी चाहिए.
मई में प्रधाननंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव का एलान किया था. ब्रिटेन में हाल ही में परिसीमन हुए हैं और निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा में बदलाव हुआ है. परिसीमन के बाद ये पहला चुनाव है.इस प्रक्रिया में 10 निर्वाचन क्षेत्र बढ़ गए हैं और इग्लैंड में कुल सीटें बढ़ कर 543 हो गई हैं.
वेल्स में आठ सीट घटकर 32 रह गई है,जबकि स्कॉटलैंड में सीट 59 से घटकर 57 रह गई है. उत्तरी आयरलैंड में सीटों की संख्या 18 ही है.(bbc.com/hindi)