बस्ती में चुनाव प्रचार चरम पर मोदी, अखिलेश और मायावती भरेंगे हुंकार
बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा क्षेत्र में चुनावप्रचार चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी...
बस्ती
उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा क्षेत्र में चुनावप्रचार चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित अन्य दलों द्वारा चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है। 18 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती, 20 मई को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तथा 21 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यहां यह जानकारी देते हुए राजनीतिक सूत्रों ने बताया है कि बस्ती लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ गईं हैं, चुनावी मैदान में सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार अपने ढंग से कर रहे है। 18 मई को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बसपा प्रत्याशी लवकुश पटेल के पक्ष में जनसभा करेंगी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबन्धन प्रत्याशी राम प्रसाद चैधरी के पक्ष में जनसभा कर माहौल बनायेंगे और 21 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। अपनी-अपनी जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी तेजी से तैयारी कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी की बस्ती मण्डल मुख्यालय पर जनसभा होने से पूर्वांचल में काफी असर पड़ेगा।