भारत की महिला और पुरुष 4X400 मीटर रिले रेस टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

भारत की महिला और पुरुष टीम ने पेरिस ओलंपिक के 4X400 मीटर रिले रेस इवेंट्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. विश्व एथलेटिक्स रिले रेस इवेंट में सोमवार को भारत की महिला और पुरुष टीम ने अपने-अपने मुकाबलों में दूसरा स्थान हासिल किया. रुपल, ज्योतिका, सुभा और पूवम्मा की टीम ने 3 मिनट और 29.35 सेकेंड में रेस पूरी की. जमैका की महिला टीम 3 मिनट और 28.54 सेकेंड में रेस पूरी करके पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही. मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, राजीव और अमोज जैकब ने 3 मिनट और 3.23 सेकेंड में रेस पूरी की. पुरुष इवेंट में अमेरिकी टीम 2 मिनट और 59 सेकेंड में रेस पूरी करके पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा समेत भारत के 19 एथलीट पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हो चुके हैं. पेरिस ओलंपिक में एथलीट इवेंट्स की शुरुआत एक अगस्त से होगी.(bbc.com/hindi)

भारत की महिला और पुरुष 4X400 मीटर रिले रेस टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
भारत की महिला और पुरुष टीम ने पेरिस ओलंपिक के 4X400 मीटर रिले रेस इवेंट्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. विश्व एथलेटिक्स रिले रेस इवेंट में सोमवार को भारत की महिला और पुरुष टीम ने अपने-अपने मुकाबलों में दूसरा स्थान हासिल किया. रुपल, ज्योतिका, सुभा और पूवम्मा की टीम ने 3 मिनट और 29.35 सेकेंड में रेस पूरी की. जमैका की महिला टीम 3 मिनट और 28.54 सेकेंड में रेस पूरी करके पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही. मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, राजीव और अमोज जैकब ने 3 मिनट और 3.23 सेकेंड में रेस पूरी की. पुरुष इवेंट में अमेरिकी टीम 2 मिनट और 59 सेकेंड में रेस पूरी करके पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा समेत भारत के 19 एथलीट पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हो चुके हैं. पेरिस ओलंपिक में एथलीट इवेंट्स की शुरुआत एक अगस्त से होगी.(bbc.com/hindi)