मदर टेरेसा वार्ड तेलीबांधा पहुंचे विधायक, मिश्रा मांगा समर्थन

रायपुर,12 अप्रैल।उत्तर विधानसभा विधायक एवं रायपुर लोकसभा के सह - संयोजक पुरन्दर मिश्रा विभिन्न वार्डों का लगातार कार्यकर्ता संग दौरा कर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष मे वोट डालने की अपील कर रहे है। आज इसी क्रम में उत्तर विधानसभा के तेलीबांधा मंडल अंतर्गत मदर टेरेसा वार्ड में भ्रमण कर जनता जनार्दन से मिले उनके कुशल खेमे की जानकारी लिए और लोगों से कहा कि उनका प्रयास रहता है कि जनता की समस्या का तुरंत समाधान किया जाय। उनके साथ इस बीच मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा, संजय गोकुलवार, सोनू सलूजा, हरीष ठाकुर दीपक भारद्वाज राजेश शर्मा रोहित भारद्वाज, मनीष ठाकुर मोहन ढीवर प्रकाश यादव अजित खुरा, सुमित खुदाश्रीमती रजनी सेंडके, जितेन्द्र साहू अमृत चौहान रंजना अम्बर गोकुल थलपति, आशीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मदर टेरेसा वार्ड तेलीबांधा पहुंचे विधायक, मिश्रा मांगा समर्थन
रायपुर,12 अप्रैल।उत्तर विधानसभा विधायक एवं रायपुर लोकसभा के सह - संयोजक पुरन्दर मिश्रा विभिन्न वार्डों का लगातार कार्यकर्ता संग दौरा कर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष मे वोट डालने की अपील कर रहे है। आज इसी क्रम में उत्तर विधानसभा के तेलीबांधा मंडल अंतर्गत मदर टेरेसा वार्ड में भ्रमण कर जनता जनार्दन से मिले उनके कुशल खेमे की जानकारी लिए और लोगों से कहा कि उनका प्रयास रहता है कि जनता की समस्या का तुरंत समाधान किया जाय। उनके साथ इस बीच मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा, संजय गोकुलवार, सोनू सलूजा, हरीष ठाकुर दीपक भारद्वाज राजेश शर्मा रोहित भारद्वाज, मनीष ठाकुर मोहन ढीवर प्रकाश यादव अजित खुरा, सुमित खुदाश्रीमती रजनी सेंडके, जितेन्द्र साहू अमृत चौहान रंजना अम्बर गोकुल थलपति, आशीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।