लोकसभा चुनाव का पहला चरण, जबलपुर में सबसे अधिक और शहडोल में सबसे कम उम्मीदवार
भोपाल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के छह सीटों को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो...
भोपाल
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के छह सीटों को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस , बसपा सहित अन्य पार्टियों को मिलाकर 88 उम्मीदवार मैदान में है। नामांकन वापसी के आखिरी दिन छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, सीधी और मंडला लोकसभा क्षेत्र से 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया।
छिंदवाड़ा लोकसभा से सबसे अधिक 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। बालाघाट से 4 उम्मीदवारों ने । वहीं सीधी और जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से दो- दो उम्मीदवारों ने अपना फार्म वापस लिया। जबलपुर में सबसे अधिक 19 उम्मीदवार वहीं शहडोल लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सीधी में 17, बालाघाट में 13, मंडला में 14, छिंदवाड़ा में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। रविवार से इन सभी सीटों पर सभी उम्मीदवार चुनावी रंग में सराबोर होकर अपने- अपने प्रचार में पूरी तरह से जुट गए हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले चुनाव में इन सीटों पर मतदान होना है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से बसपा से कंकर मुंजारे के मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।
बाकि पांच सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं प्रदेश की सात लोकसभा सीट टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण के लिए अब तक 8 उम्म्ीदवार नामांकन कर चुके है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के उम्म्ीदवार भी हैं। पंकज अहिरवार ने टीकमगढ़ कांग्रेस की ओर से टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से, बैतुल से दुर्गादास उईके बीजेपी से, दमोह से राहुल सिंह बीजेपी से , सतना से गणेश सिंह बीजेपी से और नर्मदापुरम से दर्शन सिंह ने दूसरे चरण के लिए नामांकन फार्म दाखिल कर चुके हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी का आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।