लो वोल्टेज के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे वनांचलवासी
लो वोल्टेज के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे वनांचलवासी
10 बरस से सब स्टेशन की कर रहे मांग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अप्रैल।कसडोल विकासखंड अन्तर्गत वनांचल ग्राम नवागांव के ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके कारण गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सुबह से ही ग्रामीण सिंगल फेज में चल रही कनेक्शन के सहारे लाईन लगाकर पानी भरते हंै।
पानी के लिए सुबह से लाइन
ग्राम नवागांव में लो वोल्टेज के कारण सुबह से ही ग्राम की महिलाएं लाइन लगाकर पानी भरती है, कभी कभी आपस में झूमा झपटी का भी सामना करना पड़ता है, कि ग्राम में एक से 2 जगह बोरिंग हुआ है लेकिन उसमे भी इस भीषण गर्मी में पानी की जगह केवल हवा निकल रही है यहाँ एक जगह सिंगल फेज से केवल पानी आ रहा है वो भी रुक-रुककर आता है लेकिन सुबह से शाम तक बिना पानी के जीना मुश्किल है। इसलिए महिलाएं सुबह से खड़ी दोपहरी तक पानी ढोती रहती है।
माह से मोबाईल नहीं हो रहा चार्ज
वनांचल ग्राम नवागांव के ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज की वजह से ग्रामीणों के मोबाईल तक चार्ज नहीं होते है, जिसके कारण 1 माह से गांव के ग्रामीण अंधकारमय जीवन जी रहे हंै। ज्ञात हो कि यहाँ से मेन सब स्टेशन की दूरी 35 किलोमीटर दूर कसडोल है, जहाँ वनांचल क्षेत्रों में थोड़ा भी पानी या तूफान आने पर गांव ब्लैक ऑउट हो जाता है, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं होने के कारण इन्हें समय पर बिजली भी नहीं मिल पाता है, जिसके कारण बिजली कभी भी कट जाती है।
10 बरस से है सब स्टेशन की मांग
ग्राम के महिला प्रेम बाई, फिर बाई ठाकुर, देवकी ठाकुर ने बताया कि आज 10 वर्षों से नया सब स्टेशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन केवल आज तक आश्वासन ही मिला है, किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों ने यहाँ की समस्याओं को अपना नहीं समझा है केवल आश्वासन दिया है।
गांव की प्रेम बाई ने कहा कि घर में अनाज तो है लेकिन पानी नहीं तो फिर खाना हम बनाये कैसे, और पूरे को क्या खिलाये, नलजल योजना का भी कोई लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा आज तक नया सब स्टेशन नही लग सका है।
ग्रामीणों ने आगे कहा कि यहाँ बिजली की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 35 किलोमीटर दूर कसडोल जाकर समस्या बताने पर कई दिनों के बाद समाधान होता है जिसके कारण यहाँ की समस्या जस की तस बनी हुई है।
भूषण वर्मा, कनिष्ठ अभियंता, कसडोल का कहना है कि प्रपोजल बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है जल्द ही ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगा।
राम सिंह गोंड, ग्रामीण, नवागांव का कहना है कि 10 वर्षों से नया ट्रांसफर और सब स्टेशन की मांग की जा रही है, लेकिन वनांचल वासियों की मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है, जिसके कारण आज गांव में पानी के लिए त्राहि मची हुई है। अगर जल्द निराकरण नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
तिजराम ठाकुर, जनपद सदस्य का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा रही है। लेकिन बिजली विभाग ध्यान नही दे रहा है। 1 माह से लो वोल्टेज है, कोई काम नहीं हो रहा है, गांव में पानी के लिए सुबह से घर की महिलाएं लाइन में लगी रहती है। जल्द निराकरण नहीं हुआ तो अब आंदोलन का रुख अपनाएंगे।
10 बरस से सब स्टेशन की कर रहे मांग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अप्रैल।कसडोल विकासखंड अन्तर्गत वनांचल ग्राम नवागांव के ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके कारण गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सुबह से ही ग्रामीण सिंगल फेज में चल रही कनेक्शन के सहारे लाईन लगाकर पानी भरते हंै।
पानी के लिए सुबह से लाइन
ग्राम नवागांव में लो वोल्टेज के कारण सुबह से ही ग्राम की महिलाएं लाइन लगाकर पानी भरती है, कभी कभी आपस में झूमा झपटी का भी सामना करना पड़ता है, कि ग्राम में एक से 2 जगह बोरिंग हुआ है लेकिन उसमे भी इस भीषण गर्मी में पानी की जगह केवल हवा निकल रही है यहाँ एक जगह सिंगल फेज से केवल पानी आ रहा है वो भी रुक-रुककर आता है लेकिन सुबह से शाम तक बिना पानी के जीना मुश्किल है। इसलिए महिलाएं सुबह से खड़ी दोपहरी तक पानी ढोती रहती है।
माह से मोबाईल नहीं हो रहा चार्ज
वनांचल ग्राम नवागांव के ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज की वजह से ग्रामीणों के मोबाईल तक चार्ज नहीं होते है, जिसके कारण 1 माह से गांव के ग्रामीण अंधकारमय जीवन जी रहे हंै। ज्ञात हो कि यहाँ से मेन सब स्टेशन की दूरी 35 किलोमीटर दूर कसडोल है, जहाँ वनांचल क्षेत्रों में थोड़ा भी पानी या तूफान आने पर गांव ब्लैक ऑउट हो जाता है, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं होने के कारण इन्हें समय पर बिजली भी नहीं मिल पाता है, जिसके कारण बिजली कभी भी कट जाती है।
10 बरस से है सब स्टेशन की मांग
ग्राम के महिला प्रेम बाई, फिर बाई ठाकुर, देवकी ठाकुर ने बताया कि आज 10 वर्षों से नया सब स्टेशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन केवल आज तक आश्वासन ही मिला है, किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारियों ने यहाँ की समस्याओं को अपना नहीं समझा है केवल आश्वासन दिया है।
गांव की प्रेम बाई ने कहा कि घर में अनाज तो है लेकिन पानी नहीं तो फिर खाना हम बनाये कैसे, और पूरे को क्या खिलाये, नलजल योजना का भी कोई लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा आज तक नया सब स्टेशन नही लग सका है।
ग्रामीणों ने आगे कहा कि यहाँ बिजली की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 35 किलोमीटर दूर कसडोल जाकर समस्या बताने पर कई दिनों के बाद समाधान होता है जिसके कारण यहाँ की समस्या जस की तस बनी हुई है।
भूषण वर्मा, कनिष्ठ अभियंता, कसडोल का कहना है कि प्रपोजल बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है जल्द ही ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगा।
राम सिंह गोंड, ग्रामीण, नवागांव का कहना है कि 10 वर्षों से नया ट्रांसफर और सब स्टेशन की मांग की जा रही है, लेकिन वनांचल वासियों की मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है, जिसके कारण आज गांव में पानी के लिए त्राहि मची हुई है। अगर जल्द निराकरण नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
तिजराम ठाकुर, जनपद सदस्य का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा रही है। लेकिन बिजली विभाग ध्यान नही दे रहा है। 1 माह से लो वोल्टेज है, कोई काम नहीं हो रहा है, गांव में पानी के लिए सुबह से घर की महिलाएं लाइन में लगी रहती है। जल्द निराकरण नहीं हुआ तो अब आंदोलन का रुख अपनाएंगे।