सदर बाजार और मालवीय रोड में कार की एंट्री पर लगेगी रोक
सदर बाजार और मालवीय रोड में कार की एंट्री पर लगेगी रोक
रायपुर। निगम प्रशासन मालवीय रोड और सदर बाजार में ट्रैफिक को लेकर एक बार फिर प्रयोग करने की तैयारी कर रहा है। मालवीय रोड पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हाल में ही पूरा किया गया है। निगमायुक्त ने सदर और मालवीय रोड में चौपहिया बैन करने पर भी चर्चा की।
यहां बता दें कि बीते दो दशकों से हर नए निगमायुक्त ने सदर, मालवीय रोड. चारपहिया वाहनों पर बैन, गांधी मैदान में पार्किंग जैसे कई प्रयोग किए गए। किंतु सराफा कारोबारी सबका विरोध करते रहे हैं और यह सड़क ट्रैफिक जाम से जूझती रहती है।
बहरहाल निगम मुख्यालय भवन में कल देर शाम मिश्रा ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, स्मार्ट सिटी के उप प्रबंधक पी के पंचायती, जोन क्रमांक 6 के कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा तथा स्मार्ट सिटी में पूर्व के कार्य कर चुके उप अभियंता अंशुल शर्मा समेत स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि जोन क्रमांक 2, 4 और 7 में बहुत सारे कार्य अधूरे हैं। वहां कई ऐसे भी कार्य भी जिनके कर देने से उन जगहों की दशा बदल जाएगी और वह जगह सुंदर दिखने लगेगी। बूढ़ापारा के धरनास्थल के सौंदर्यीकरण और महराज बन्ध तालाब फेस 2 के तथा अन्य कार्यों की उन्होंने समीक्षा की। जून महीने में स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए आए पैसे लेप्स हो जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रायपुर। निगम प्रशासन मालवीय रोड और सदर बाजार में ट्रैफिक को लेकर एक बार फिर प्रयोग करने की तैयारी कर रहा है। मालवीय रोड पर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हाल में ही पूरा किया गया है। निगमायुक्त ने सदर और मालवीय रोड में चौपहिया बैन करने पर भी चर्चा की।
यहां बता दें कि बीते दो दशकों से हर नए निगमायुक्त ने सदर, मालवीय रोड. चारपहिया वाहनों पर बैन, गांधी मैदान में पार्किंग जैसे कई प्रयोग किए गए। किंतु सराफा कारोबारी सबका विरोध करते रहे हैं और यह सड़क ट्रैफिक जाम से जूझती रहती है।
बहरहाल निगम मुख्यालय भवन में कल देर शाम मिश्रा ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, स्मार्ट सिटी के उप प्रबंधक पी के पंचायती, जोन क्रमांक 6 के कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा तथा स्मार्ट सिटी में पूर्व के कार्य कर चुके उप अभियंता अंशुल शर्मा समेत स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि जोन क्रमांक 2, 4 और 7 में बहुत सारे कार्य अधूरे हैं। वहां कई ऐसे भी कार्य भी जिनके कर देने से उन जगहों की दशा बदल जाएगी और वह जगह सुंदर दिखने लगेगी। बूढ़ापारा के धरनास्थल के सौंदर्यीकरण और महराज बन्ध तालाब फेस 2 के तथा अन्य कार्यों की उन्होंने समीक्षा की। जून महीने में स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए आए पैसे लेप्स हो जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।