स्व. विद्याचरण शुक्ल स्मृति रायपुर जिला अंतर संस्थान युगल टेबल टेनिस स्पर्धा अंतिम चरण में
स्व. विद्याचरण शुक्ल स्मृति रायपुर जिला अंतर संस्थान युगल टेबल टेनिस स्पर्धा अंतिम चरण में
रायपुर, 13 मई। रायपुर जिला टेबल टेनिस संघ ने बताया कि गिरिराज एवं अरविंद कुमार शर्मा, सयान एवं शिरीष देव, शरद शुक्ला एवं मिराज तथा निखिल बानी एवं जतिन सोनी, शैलेश डागा एवं निशांत कानूगा, जे एम राठोड़ एवं राकेश यादव की जोड़ी ने प्रथम तीन स्थान पर सुपर लीग में प्रवेश किया।
संघ ने बताया कि राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा रायपुर जिला के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सार्वजनिक संस्थान, प्रतिष्ठित संस्थान, निजी संस्थान के कर्मचारियों (सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल) एवं प्रोफेशनल्स (सी.ए., डाक्टर, वकील, पत्रकार, प्रशिक्षक आदि) के लिये दिनांक 08 से 12 मई 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित स्व. श्री विद्याचरण शुक्ल स्मृति रायपुर जिला अंतर संस्थान युगल लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अभी तक प्रथम चरण के ग्रुप ्र में 12 युगल जोड़ी एवं ग्रुप क्च में 13 युगल जोड़ी के मध्य लीग मैच खेले गए।
संघ ने बताया कि जिसमें से दोनों ग्रुप के प्रथम छह में स्थान प्राप्त युगल जोडिय़ों ने सुपर लीग में प्रवेश किया7 उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि पहली बार कर्मचारियों एवं प्रोफेशनल्स के लिए युगल लीग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके मैच प्रतिदिन सुबह खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कल सुबह 10.00 बजे किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री हरजीत हुरा जी करेंगे।
रायपुर, 13 मई। रायपुर जिला टेबल टेनिस संघ ने बताया कि गिरिराज एवं अरविंद कुमार शर्मा, सयान एवं शिरीष देव, शरद शुक्ला एवं मिराज तथा निखिल बानी एवं जतिन सोनी, शैलेश डागा एवं निशांत कानूगा, जे एम राठोड़ एवं राकेश यादव की जोड़ी ने प्रथम तीन स्थान पर सुपर लीग में प्रवेश किया।
संघ ने बताया कि राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा रायपुर जिला के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सार्वजनिक संस्थान, प्रतिष्ठित संस्थान, निजी संस्थान के कर्मचारियों (सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल) एवं प्रोफेशनल्स (सी.ए., डाक्टर, वकील, पत्रकार, प्रशिक्षक आदि) के लिये दिनांक 08 से 12 मई 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित स्व. श्री विद्याचरण शुक्ल स्मृति रायपुर जिला अंतर संस्थान युगल लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अभी तक प्रथम चरण के ग्रुप ्र में 12 युगल जोड़ी एवं ग्रुप क्च में 13 युगल जोड़ी के मध्य लीग मैच खेले गए।
संघ ने बताया कि जिसमें से दोनों ग्रुप के प्रथम छह में स्थान प्राप्त युगल जोडिय़ों ने सुपर लीग में प्रवेश किया7 उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि पहली बार कर्मचारियों एवं प्रोफेशनल्स के लिए युगल लीग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके मैच प्रतिदिन सुबह खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कल सुबह 10.00 बजे किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री हरजीत हुरा जी करेंगे।