मुख्य डाक घर में हुई चोरी के 2 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
मुख्य डाक घर में हुई चोरी के 2 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
1.50 लाख कैश जब्त, गैस कटर मशीन बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 22 दिसंबर। डाकघर में हुई 6 लाख 86 हजार चोरी के केस का पुलिस ने खुलासा किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जो धमतरी आकर चोरी की वारदात किया। आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैस कटर भी जब्त हुआ। दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। साथ ही 117500 अपने दोस्तों के खाते में ट्रांसफर किया, जिस पुलिस में होल्ड कराया है।
पुलिस के अनुसार 06-07 दिसंबर को प्रार्थी जनक राम ध्रुव पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य डाकघर के पीछे टायलेट रूम का खिडक़ी तोडकर ट्रेजरी रूम का ताला तोडकर, अन्दर प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 6,68,103 रुपए, मोबाईल कीमती 17605/- रूपये जुमला कीमती 6,85,640/- रूपये को चोरी हो गई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी को आरोपियों को पकडऩे क शुरू किया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन कर, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था।
21 दिसंबर को मूखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी आसिफ रजा, सूरज यादव भगने की फिराक में था जिसे रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसे बारीकी से पूछताछ किया गया जो मुख्य डाकघर धमतरी में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 150000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त आलाजरा बरामद किया गया तथा अपने दोस्तो के खातो में ट्रांसफर किये गये रूपयों के संबंध में होल्ड लगाकर कार्रवाई की जा रही है एवं बचे हुये कुछ पैसे को रहने एवं खाने पीने में खर्च हो जाना बताये। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी आसिफ रजा (23) शाहपुर सिरपुरा थाना असमोली जिला सम्बल उत्तर प्रदेश व सूरज यादव (25) चिताव दुर्गा नगर थाना पंवारा पोस्ट भटेवरा तहसील मछलीशहर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने किया।
1.50 लाख कैश जब्त, गैस कटर मशीन बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 22 दिसंबर। डाकघर में हुई 6 लाख 86 हजार चोरी के केस का पुलिस ने खुलासा किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जो धमतरी आकर चोरी की वारदात किया। आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैस कटर भी जब्त हुआ। दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। साथ ही 117500 अपने दोस्तों के खाते में ट्रांसफर किया, जिस पुलिस में होल्ड कराया है।
पुलिस के अनुसार 06-07 दिसंबर को प्रार्थी जनक राम ध्रुव पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य डाकघर के पीछे टायलेट रूम का खिडक़ी तोडकर ट्रेजरी रूम का ताला तोडकर, अन्दर प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 6,68,103 रुपए, मोबाईल कीमती 17605/- रूपये जुमला कीमती 6,85,640/- रूपये को चोरी हो गई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी को आरोपियों को पकडऩे क शुरू किया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन कर, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था।
21 दिसंबर को मूखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी आसिफ रजा, सूरज यादव भगने की फिराक में था जिसे रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसे बारीकी से पूछताछ किया गया जो मुख्य डाकघर धमतरी में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 150000 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त आलाजरा बरामद किया गया तथा अपने दोस्तो के खातो में ट्रांसफर किये गये रूपयों के संबंध में होल्ड लगाकर कार्रवाई की जा रही है एवं बचे हुये कुछ पैसे को रहने एवं खाने पीने में खर्च हो जाना बताये। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी आसिफ रजा (23) शाहपुर सिरपुरा थाना असमोली जिला सम्बल उत्तर प्रदेश व सूरज यादव (25) चिताव दुर्गा नगर थाना पंवारा पोस्ट भटेवरा तहसील मछलीशहर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने किया।